मैनपुरी, मई 26 -- कस्बा स्थित बीआरसी पर शिक्षा विभाग के निर्देशन में डीबीटी, शिक्षकों को स्कूल संचालन के लिए 106 टेबलेट का वितरण, निपुण सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा लोक-भवन से भी विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ किया गया जिसका लाइव प्रसारण हुआ। मंडल अध्यक्ष रीता शाक्य, प्रतिनिधि घासीराम शाक्य व बीईओ सुनील कुमार दुबे द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित किया गया। शिक्षको एवं बीईओ ने सभी अतिथियों का माला एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। बीईओ सुनील कुमार दुबे द्वारा समर कैंप का विधिवत संचालन करने के लिए सुझाव दिए गए। एआरपी रविकांत सिंह द्वारा बेसिक शिक्षा से संबंधित योजनाएं जैसे डीबीटी, निपुण स्पॉट असेसमेंट, समर कैंप पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। इस मौके पर अमित तिवारी, सर्वेश सत्यार्थी, अरविंद प्रताप, ज्...