रुद्रपुर, मई 29 -- रुद्रपुर, संवाददाता। आरएएन पब्लिक स्कूल में सीबीएसई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) के सहयोग से 'विद्यालयों में लैंगिक समानता' विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों को जेंडर आधारित भेदभाव से संबंधित मुद्दों पर जागरूक करना और उन्हें एक समावेशी वातावरण तैयार करने के लिए प्रेरित करना था। कार्यशाला में रॉयल पब्लिक स्कूल बिलारी (मुरादाबाद) के प्राचार्य एम कुमार और सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की प्रवक्ता डॉ. शालिनी मिश्रा ने सहभागिता की। डॉ. शालिनी मिश्रा ने बताया कि छात्र-छात्राओं के बीच कैसे लैंगिक समानता को बढ़ावा दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक अपनी सोच और दृष्टिकोण में बदलाव लाकर विद्यार्थियों के लिए एक निष्पक्ष और प्रोत्साहनात्मक वातावरण तैयार कर सकते हैं। वहीं एम. कुमार ने शिक्षकों की भूमि...