भागलपुर, मई 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में शुक्रवार को कॉलेज के काउंसिल की बैठक हुई। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हेमशंकर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एमबीबीएस से लेकर पीजी की पढ़ाई के स्तर में और सुधार का संकल्प लिया गया। इसके तहत चिकित्सक-शिक्षकों को नियमित रूप से एमबीबीएस व पीजी की क्लास लेने का निर्देश दिया गया इसके अलावा हॉस्टल में जलापूर्ति व बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए वार्डेन को निर्देश दिया गया। कॉलेज और हॉस्टल में बोरिंग, जनरेटर की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आदेश जारी किया गया। साथ ही केंद्रीय पुस्तकालय समेत विभागों की लाइब्रेरी को बेहतर करने व मेडिकल जर्नल की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में जेएलएनएमसीएच (मायागंज अस्पताल) के अधी...