बलरामपुर, सितम्बर 27 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में सुरक्षा एवं संरक्षा प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस में नोडल प्रवक्ता विजय कुमार निगम ने आपदा के बारे में जानकारी दी। इसमें उन्होंने आपदा के प्रकार के साथ उससे बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया। शिक्षकों को आपदा से बचाव के प्रशिक्षण भी दिए गए। प्रशिक्षण के दौरान आपदा के साथ-साथ यातायात नियमों को ट्रैफिक इंस्पेक्टर संजय कुमार राय ने यातायात के नियम की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही साथ जलवायु परिवर्तन विषय पर प्रवक्ता गोविंद कुमार ने कई मुद्दों को साझा किया। प्रवक्ता वेद प्रकाश चौरसिया ने सड़क सुरक्षा एवं संरक्षण विषय पर शिक्षकों को विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रभारी आशुतोष कुमार, पवन कुमार वर्मा, रेखा देवी, डायट प्रवक्ता चंद्रमणि मिश्रा सहित तमाम ल...