मुजफ्फरपुर, जनवरी 29 -- कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। एमएलसी वंशीधर ब्रजवासी ने कहा कि शिक्षकों को प्रोन्नति, स्थानांतरण, समान काम का समान वेतन व पुरानी सेवा शर्त अविलंब राज्य सरकार दे, अन्यथा आंदोलन का आगाज होगा। राज्य में डोमिसाइल नीति लागू हो। वे बीआरसी कांटी में बुधवार को अभिनंदन सह सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। ब्रजवासी ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के समाधान को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व एसीएस से भी शीघ्र मिलेंगे। शिक्षकों के शोषण करने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ लड़ाई तेज होगी। समारोह में शिक्षकों ने ब्रजवासी को 51 किलो का माला पहनाकर व अंगवस्त्र से सम्मानित किया। ब्रजवासी ने समाजसेवी, बुद्धिजीवि व शिक्षकों को अंगवस्त्र व माला पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति दिलीप कुमार, गोपाल फलक, प्रमोद कुमार, कामेश...