बिजनौर, नवम्बर 20 -- बिजनौर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में शिक्षक हितों के लिए कई प्रस्ताव पारित किए गए। जिले के शिक्षकों को चयन वेतनमान व प्रोन्नत वेतनमान का लाभ समय पर दिलाने की मांग की गई। शिक्षक हितों के लिए पांच दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रस्तावित रैली की रूपरेखा तैयार की गई। बीएसए कार्यालय पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार चौहान ने कहा कि शिक्षक हितों की लड़ाई को मजबूती से लड़ा जाएगा। जिले में किसी भी शिक्षक का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने जिले के शिक्षकों से टीईटी परीक्षा के विरोध में 5 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रस्तावित रैली में प्रतिभाग़ करने का आह्वान किया। इस मौके पर शिक्षकों को चयन वेतनमान व प्रोन्नत वेतनमान का ला...