आरा, मई 20 -- आरा। शहर के जिला स्कूल में 13 से 19 मई तक एक्स्ट्रा मार्क्स एजुकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से आईसीटी लैब स्कूल टीचर ट्रेनिंग का आयोजन डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर रोहित कुमार सिंह के नेतृत्व में जिले के सात केन्द्रों पर किया गया। जिला स्कूल आरा में आरा, बड़हरा, उदवंतनगर प्रखंड के विद्यालयों से चार-चार शिक्षक-शिक्षिका शामिल हुए। जिला स्कूल में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में कार्य करने वाले उज्ज्वल राज का प्रशिक्षण देने की कला की सराहना कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान चन्दन प्रभाकर ने भी की है। मुख्य प्रशिक्षक उज्ज्वल राज के नेतृत्व में तीन अन्य प्रशिक्षकों ने भी अच्छे ढंग से प्रशिक्षण देने का काम किया। बड़हरा पोषण भी-पढ़ाई भी कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षण बड़हरा, संवाद सूत्र। प्रखंड में मंगलवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं को मास्ट...