सराईकेला, अक्टूबर 17 -- खरसावां, संवाददाता। झारखंड सरकार के 288 आईसीपी आधारित प्रोजेक्ट स्कूलों में स्मार्ट क्लास व्यवस्था स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इसी क्रम में सरायकेला खरसावां जिले के चयनित 8 विद्यालयों के 40 शिक्षकों को स्मार्ट क्लास विषय पर चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 13 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2025 तक दो चरणों के बैच-1 और बैच-2 में मॉडल स्कूल खरसावां (बुरुडीह) में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण का आयोजन शिक्षा विभाग झारखंड की ओर से किया गया, जिसका उद्देश्य शिक्षकों को डिजिटल शिक्षण तकनीक और स्मार्ट क्लास संचालन में दक्ष बनाना था। इस परियोजना के अंतर्गत राज्य के 288 सरकारी माध्यमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और संबंधित सहायक उपकर...