साहिबगंज, जुलाई 11 -- बोरियो, प्रतिनिधि। प्रखंड स्तरीय यू-डायस प्लस 2025-26 का पांच संकूल यूएचएस बांझी, यूएमएस हरिणचरा, छोटा बनगांवा, यूएमएस बड़ा पचगढ़, बेसिक अदरो आदि संकुलों के प्रधान प्रधानाध्यापक एवं साधन सेवियों को दो पाली में शुक्रवार को आरके प्लस टू हाई स्कूल में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण बीपीओ राजेश्वरी सिन्हा ने दिया। बीपीओ ने उपस्थित शिक्षकों को शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए यू-डायस प्लस पोर्टल पर विद्यालय से संबंधित सभी आंकड़े पोर्टल में लोड करने के लिए जानकारी दी। मौके पर सीआरपी शाहजहां अंसारी, चंदन कुमार, बीआरपी माखन लाल यादव, प्रशांत मसीह सोरेन, बिनोद सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...