चाईबासा, जुलाई 3 -- चाईबासा। जिला स्वास्थ्य समिति- अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम,पश्चिम सिंहभूम, चाईबासा के तत्वावधान से चाईबासा प्रखंड के प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालय के शिक्षकों को स्कूली बच्चों का प्रारंभिक नेत्र जांच के लिए श्रद्धानंद बालिका मध्य विद्यालय चाईबासा में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में चाईबासा प्रखंड के कुल 122 शिक्षकों ने भाग लिया। शिक्षकों का जिले के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह सचिव अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम,पश्चिमी सिंहभूम के डॉ. भारती मिंज, नेत्र सर्जन डॉ सेलीन सोसन टोपनो, डॉ सिरिल संदीप सवैयां, नेत्र पदाधिकारी डॉ मनोज सिंह मुंडा, नेत्र सहायक मेरी करुणा टोप्पो ने प्रशिक्षण दिया। कमजोर दृष्टि के कारण पढ़ाई बाधित न हो, यदि स्कूली बच्चों में चश्मा लग रहा है तो बच्चों को चश्मा अवश्य पहननी चाहिए। मौके पर प्...