अररिया, मई 16 -- कहा: विशिष्ट शिक्षकों को मार्च एवं अप्रैल माह का नहीं मिला वेतन वेतन नहीं मिलने से परेशान है शिक्षक परिवार, बढ़ रहा टेंशन आरोप: विशिष्ट शिक्षक बनने से शिक्षकों का वेतन घटा अररिया, वरीय संवाददाता बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों को मिलने वाली सारी सुविधाएं जल्द मुहैया कराने की मांग की है। जिला अध्यक्ष मो जाफर रहमानी ने बताया कि शिक्षक पूरी तन्मयता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। लेकिन हमेशा किसी न किसी कारण से शिक्षक परेशान होते रहते हैं। सरकार के आदेश के आलोक में सक्षमता परीक्षा सफल होकर बने विशिष्ट शिक्षक आर्थिक एवं मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। सक्षमता 2 परीक्षा देकर मार्च माह में बने विशिष्ट शिक्षकों को मार्च एवं अप्रैल माह का वेतन नहीं मिला है। जिस कारण उनके सामने बहुत ही विकट स्थिति उत्पन्न हो ...