पाकुड़, जुलाई 4 -- महेशपुर। एसं प्रखंड संसाधन केंद्र गढ़बाड़ी के सभागार में शुक्रवार को शैक्षणिक अंचल एक में गुरु गोष्ठी सह यू डायस प्लस को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन बीईईओ मार्शिला सोरेन की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में मुख्य रूप से एक पेड़ मां के नाम, इको क्लब, ई-विद्या वाहिनी एप्प में छात्र उपस्थित, शिक्षक उपस्थित, प्रयास कार्यक्रम में नामांकित छात्रों की शत: प्रतिशत उपस्थित, प्रोजेक्ट रेल, बोलेगा पाकुड़ कार्यक्रम, आज क्या सीखे, मध्यान भोजन का एसएमएस, मासिक रिपोर्ट, स्वच्छता कार्यक्रम नोटबुक उठाव एवं वितरण को लेकर विशेष रूप से समीक्षा की गई। बैठक में जवाहर नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन करने, छात्रों का स्वास्थ्य जांच, कृमि गोली एवं अन्य कार्यक्रम का समीक्षा की गई। बैठक में बीपीओ श्याम ठाकुर के अलावे अन्य मोजूद थे।

हिंदी ह...