नई दिल्ली, जून 26 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) की ड्यूटी देने पर राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ ने आपत्ति जाहिर की है। इसे लेकर जीएसटीए ने शिक्षा मंत्री आशीष सूद को पत्र लिखा है। संघ ने मांग की है कि शिक्षकों को बीएलओ की ड्यूटी से स्थायी रूप से मुक्त किया जाए। जीएसटीए के महामंत्री अजय वीर यादव ने कहा कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के ठीक दो दिन बाद स्कूल पुनः खुल रहे हैं। यह समय छात्रों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। शिक्षक वार्षिक परीक्षाओं की दृष्टि से गहन शिक्षण कार्य में संलग्न होते हैं। ऐसे समय में सहायक शिक्षक, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक और स्नातकोत्तर शिक्षक बीएलओ ड्यूटी में लगा दिए जाते हैं, तो इससे छात्रों की पढ़ाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...