प्रयागराज, नवम्बर 25 -- राजकीय शिक्षक संघ ने महानिदेशक, स्कूल शिक्षा को पत्र भेजकर राजकीय शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्त कराने की मांग की है। शिक्षक संघ का कहना है कि प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में पहले से ही शिक्षकों की भारी कमी है, ऐसे में बीएलओ ड्यूटी के कारण विद्यालयों में पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। प्रांतीय संरक्षक रामेश्वर पांडेय, प्रांतीय महामंत्री अरुण यादव, प्रांतीय अध्यक्ष सत्यशंकर मिश्र की ओर से जारी पत्र के अनुसार कुछ जनपदों में प्रशासनिक अधिकारियों के दबाव व मानसिक प्रताड़ना के कारण कई शिक्षकों की मृत्यु जैसी गंभीर घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...