मोतिहारी, मई 18 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि सीबीएसई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, क्षेत्रीय कार्यालय पटना के सहयोग से रविवार को एमएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में क्षमतावर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य विषय - शक्षिण पद्धति में स्टोरी टेलिंग का महत्व नर्धिारित था। कार्यशाला में सीबीएसई की ओर से नियुक्त दो रिसोर्स पर्सन सुश्री परमिता सरकार एवं सुश्री सोनम सिंह ने हस्सिा लिया। दोनों विशेषज्ञों ने शक्षिकों को स्टोरी टेलिंग की शक्षिण में उपयोगिता, छात्रों की रुचि व सहभागिता बढ़ाने में इसके प्रभाव और शैक्षणिक मूल्यांकन में इसके समावेशन के तरीकों पर गहन प्रशक्षिण प्रदान किया। उन्होंने रचनात्मकता, आलोचनात्मक सोच और संवाद कौशल को विकसित करने में स्टोरी टेलिंग की भूमिका के बारे में बताया। कार्यशाला में पूर्वी व पश्चिमी चंपारण जिले के विभन्न...