साहिबगंज, अगस्त 1 -- बरहेट। प्रखंड में कक्षा 1 से 5 तक के समस्त विद्यालयों के 50 शिक्षकों को फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी पर गुरुवार को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक अरशु कुमार ने कहा कि यह प्रशिक्षण एफएलएन के मानकों को समझने और उन्हें विद्यालयों में प्रभावी ढंग से लागू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। बीपीओ समीर कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण से शिक्षक बेहतर ढंग से बच्चों को बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान में सुधार हेतु सहयोग कर सकेंगे। प्रजायत्न संस्था के प्रतिनिधि अनिल त्रिपाठी , अंकित कुमार, शिवम, अक्षय के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 50 शिक्षकों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...