कोडरमा, जुलाई 23 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री ऋतुराज की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए प्लेटफ़ॉर्म पर संचालित ऑनलाइन कक्षाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। उपायुक्त ने विद्यालयवार कक्षाओं की उपस्थिति, विषयवार पाठ्यक्रम की प्रगति और शिक्षण पद्धति पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने फिलो प्लेटफ़ॉर्म के निदेशक द्वारा विद्यार्थियों को दी जा रही शैक्षणिक सहायता की जानकारी ली और निर्देश दिया कि कक्षा 9वीं एवं 10वीं के छात्रों को भी फिलो की ऑनलाइन कक्षाओं से जोड़ा जाए। बैठक में आकांक्षा कोचिंग क्लासेस प्रारंभ करने की योजना तैयार करने का निर्णय भी लिया गया, ताकि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर र...