बिजनौर, जून 12 -- धामपुर। ब्लॉक संसाधन केंद्र धामपुर पर पहली बार परिषदीय विद्यालयों में आयोजित समर कैंप की सफलता का उत्सव प्रेरणादायक समारोह के रूप में मनाया गया। समर कैंप में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों, अनुदेशकों तथा शिक्षामित्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीईओ मन्नालाल त्रिवेदी, जिला समन्वयक प्रशिक्षण विवेक बंसल और एडीओ पंचायत अनिल कुमार ने किया। उन्होंने शिक्षकों के समर्पण को शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार की मिसाल बताया। समर कैंपों के माध्यम से बच्चों ने न केवल गर्मी की छुट्टियों में रचनात्मक गतिविधियों में भाग लिया, बल्कि कला, खेल, कहानी लेखन व संवाद कौशल जैसी विधाओं में भी निखार पाया। कार्यक्रम में धामपुर शुगर मिल के कारखाना प्रबंधक विजय गुप्ता, अजय पांडे, शरद गहलौत तथा प्रधानाध्यापक लक्ष्मण सिंह, राजीव कुमार ज...