मथुरा, मई 19 -- मथुरा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार उपाध्याय के आवास पर हुई बैठक में सहायता प्राप्त अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की ड्यूटी पॉलिटेक्निक परीक्षाओं में लगाये जाने पर रोष व्यक्त किया गया। पूर्व जिलाध्यक्ष संजय पचौरी ने कहा कि 21 मई से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश होने जा रहा है ऐसे में शिक्षकों की ड्यूटी इन परीक्षाओं में लगाया जाना उचित नहीं है। बैठक में अनिल छोंकर डा. मनवीर सिंह, आनंद शर्मा, शिवाजी सिंह ने कहा कि वर्ष भर में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को यह अवकाश मिलते हैं, जिनमें वे अपने गृह जनपदों में जाते हैं। इन परीक्षाओं में ड्यूटी के कारण शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सभी ने एक स्वर में जिला विद्यालय निरीक्षक से मांग करते हुए कहा कि शिक्षकों को परीक्षाओ...