संतकबीरनगर, अक्टूबर 7 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के अटल सभागार में सुरक्षा एवं संरक्षा विषय पर आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण का प्रथम एवं द्वितीय बैच सोमवार को संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय तथा कंपोजिट/उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन डायट प्रवक्ता प्रशिक्षण प्रभारी उपेन्द्र यादव ने मानसिक स्वास्थ्य एवं अग्नि दुर्घटना पर रूपरेखा से अवगत कराया। प्रशिक्षण की नोडल प्रवक्ता डॉ. आराधना गोस्वामी ने सुरक्षा एवं संरक्षा विषय के अंतर्गत सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों, कारण एवं बचाव के बारे में विद्यालय स्तर पर सुरक्षित वातावरण एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान दी। प्रशिक्षण में मनोचिकित्साधिकारी डा. तन्वंगी मनी शुक्ला ने प्रतिभ...