हिन्दुस्तान ब्यूरो, जून 11 -- बिहार में शिक्षकों के ऐच्छिक तबादले होने के बावजूद कई टीचर ऐसे हैं जिन्हें नई पोस्टिंग नहीं रास आ रही है। राज्य भर में अब तक 6390 शिक्षकों ने अपना ट्रांसफर का आवेदन वापस ले लिया है। इनमें सर्वाधिक शिक्षक दरभंगा और पश्चिम चंपारण जिले के हैं। इनमें से 1300 से ज्यादा शिक्षकों को स्कूल भी आवंटित हो चुके हैं। बता दें कि शिक्षा विभाग ने पिछले दिनों शिक्षकों को ट्रांसफर का आवेदन वापस लेने का मौका दिया था। जानकारी के अनुसार, अभी तक दरभंगा और पश्चिम चंपारण जिले से सर्वाधिक 331-331 शिक्षकों ने ट्रांसफर का आवेदन वापस लिया है। स्थानांतरण वापस लेने वाले जिलों में दूसरे स्थान पर मुजफ्फरपुर है, यहां के 324 शिक्षकों ने आवेदन वापस लिया है। समस्तीपुर के 277 और पटना जिले के 257 शिक्षकों ने तबादला के लिए दिया गया आवेदन वापस ले ल...