नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता शिक्षकों को उच्च शिक्षा प्रवेश प्रक्रिया में हो रहे बदलावों, विशेष रूप से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के बारे में जानकारी देने के लिए सीबीएसई ने ओरिएंटेशन प्रोग्राम किया। यह आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने गुरुवार को द्वारका नई दिल्ली स्थित अपने एकीकृत कार्यालय में किया। इसमें 10 राज्यों के 26 शहरों से सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों के 450 से अधिक प्रिंसिपल और काउंसलर ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके अलावा, ओमान के मस्कट स्थित इंडियन स्कूल अल घुबरा से भी एक काउंसलर शामिल हुए। इस अवसर पर सीबीएसई के सचिव हिमांशु गुप्ता ने शिक्षकों के लिए नवीनतम रुझानों और बदलावों से अवगत रहने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि छात्रों को उच्च शिक्षा के विकल्पों में मार्गदर्शन करने के लि...