प्रयागराज, अगस्त 13 -- प्रयागराज। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) नई दिल्ली की ओर से समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश के कक्षा छह से आठ तक के नामित शिक्षकों के प्रोफेशनल डेवलपमेंट के लिए विज्ञान विषय आधारित ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम कराना प्रस्तावित हैं। ऑनलाइन प्रशिक्षण कोर्स 40 मॉड्यूल्स पर आधारित है जिसे 40 सप्ताह में पूरा करना होगा। शिक्षकों को स्कूल में शिक्षण अवधि के बाद ऑनलाइन प्रशिक्षण कोर्स करना होगा। इच्छुक शिक्षकों के ऑनलाइन प्रशिक्षण कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क (दो हजार रुपये) राज्य परियोजना कार्यालय की ओर से वहन किया जाएगा। बीएसए देवब्रत सिंह ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने विकास खंड के परिषदीय उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट तथा पीएमश्री विद्यालयों के कक्षा 6-8 के विज्ञान विषय के इच्छु...