बेगुसराय, नवम्बर 30 -- बरौनी। महामना नॉलेज हेरिटेज स्कूल बरौनी में रविवार को सीबीएसई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तत्वावधान में एक दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य नई शिक्षा नीति के प्रावधानों की विस्तृत जानकारी देना व शिक्षकों को इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सक्षम बनाना था। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 60 शिक्षकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के मेंटर डॉ. बसंत कुमार, रिसोर्स पर्सन गणेश कुमार सिंह, अनमोल कुमार दुबे व विद्यालय की प्राचार्य मीनाक्षी भारती ने संयुक्त रूप से किया। प्रशिक्षण के दौरान तकनीकी सहयोग की जिम्मेदारी विद्यालय के शिक्षक माधव सिंह राजपूत व अर्पित मिश्रा ने निभाई। संचालन पुरुषोत्तम सिंह व धन्यवाद ज्ञापन राजीव कमल सिन्हा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की...