गोपालगंज, नवम्बर 18 -- सिधवलिया, एक संवाददाता सिधवलिया प्रखंड संसाधन केंद्र, बुचेया के प्रांगण में प्रखंड के सभी मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं विज्ञान-गणित शिक्षकों को प्रोजेक्ट आधारित सीख पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इसका उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करना, समस्याओं का सरल समाधान खोजने की क्षमता बढ़ाना और कक्षाओं में नवाचारयुक्त शिक्षण पद्धति को प्रोत्साहित करना था। मुख्य प्रशिक्षक संदीप कुमार ने पीएलबी के प्रभावी क्रियान्वयन पर शिक्षकों एवं तकनीकी समूह के सदस्यों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में प्रोजेक्ट आधारित सीख को विशेष महत्व दिया गया है, जिससे छात्र वास्तविक, रोचक और जटिल समस्याओं को स्वयं समझकर समाधान विकसित करने में सक्षम बन सकें। उन्होंने बताया कि पीएलबी की प्रक्रिया क...