गढ़वा, अक्टूबर 14 -- रमना, प्रतिनिधि। जिला शिक्षा अधीक्षक अनुराग मिंज के निर्देशानुसार एक्स्ट्रामार्कस एजुकेशन इंडिया लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर आनंद सिंह और जिला समन्वयक चंदन कुमार की ओर से शिक्षकों का आईसीटी विषय पर पांच दिवसीय दूसरे चरण का प्रशिक्षण राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कबीसा में प्रारंभ किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ शिक्षकों का स्वागत व राकेश कुशवाहा की ओर से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय रोहिला के आईसीटी इंस्ट्रक्टर सह प्रशिक्षक अमर ने बताया कि राज्य योजनांतर्गत ज्ञानोदय योजना के तहत आईसीटी लैब और स्मार्ट क्लास अधिष्ठापन एवं संचालन का प्रशिक्षण शिक्षकों को दिया जा रहा है। पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण प्रथम चरण पूर्ण होने बाद दूसरा चरण 17 अक्तूबर को संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण ...