पूर्णिया, सितम्बर 22 -- भवानीपुर, एक संवाददाता।बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई भवानीपुर के प्रखंड अध्यक्ष आदित्य कुमार भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर विभाग से दुर्गा पूजा को देखते हुए सभी स्तर के शिक्षकों का वेतन भुगतान की मांग की है। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय पटना के आलोक में कालबद्ध प्रोन्नोति दी जाय। विशिष्ट शिक्षक नियमावली में विहित प्रावधान के आलोक में विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण कर वेतन दिया जाय। उन्होंने नियोजित शिक्षक,नवनियुक्त प्रधान शिक्षक, विशिष्ट शिक्षक, विद्यालय अध्यापक, टीआरई 1,2 एवं 3 का वेतन भुगतान दुर्गा पूजा से पहले करने की मांग की है। मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष शंभू शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रकाश किरण, मीडिया प्रभारी नरुत्तम कुमार मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...