प्रयागराज, जनवरी 23 -- प्रयागराज। इलाहाबाद पब्लिक स्कूल में गुरुवार को आर्ट इन्टीग्रेशन पर कार्यशाला आयोजित की गई। उद्घाटन प्रधानाचार्या प्रतिमा पांडेय ने दीप जलाकर मुख्य वक्ता नरेंद्र मिश्रा का स्वागत पुष्प तथा स्मृति चिन्ह देकर किया। मुख्य वक्ता नरेंद्र मिश्रा ने शिक्षकों को तनाव प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने शिक्षा के नए-नए आयाम बताने के साथ ही विविध मानवीय पहलुओं और विषयों पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्या प्रतिमा पांडेय ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाओं से शिक्षण पद्धति को बेहतर बनाने में मदद मिलती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...