बिहारशरीफ, सितम्बर 14 -- शिक्षकों को डीईओ ऑफिस जाने पर रोक, पर बीआरसी में बीईओ रहते हैं न कर्मी : शिक्षक संघ डीईओ ने बीआरसी में ही शिक्षकों को अपनी समस्या का लिखित आवेदन देने का दिया है आदेश शिक्षकों की समस्याओं का कैसे होगा समाधान, जिला में डीईओ मिलते हैं न प्रखंड में बीईओ शिक्षक संघ ने कहा : शिक्षकों की समस्या समाधान को समय सीमा निर्धारित कराएं अधिकारी शिक्षकों ने कहा -बीईओ पर नहीं होती कार्रवाई, और शिक्षकों पर लगातार चल रहा कार्रवाई का डंडा फोटो : टीचर्स यूनियन : बिहारशरीफ भैंसासुर संघ भवन में रविवार को बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ की मंत्री परिषद की बैठक में शामिल जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के भैंसासुर संघ भवन में रविवार को बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ की मंत्री परिषद क...