बांदा, नवम्बर 29 -- बांदा। संवाददाता। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को सांसद कृष्णा देवी को ज्ञापन सौंपा। टीईटी लागू होने के पूर्व नियुक्त शिक्षकों को टीईटी से मुक्त करने को संसद में मुद्दा उठाने का अनुरोध किया। सांसद ने उन्हें संसद सत्र में इसे रखने का भरोसा दिया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा एवं चित्रकूट जनपद के जिलाध्यक्षों सहित प्रतिनिधि मंडल ने सांसद कृष्णा देवी पटेल के आवास पर उनसे मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आह्वान पर उत्तर प्रदेश के सभी सांसदों को टीईटी प्रकरण के संबंध में एक दिसंबर से शुरू होने वाले संसद सत्र में मुद्दा रखने का आग्रह किया गया है।सांसद ने तत्काल अपने सहयोगियों को ज्ञापन के आधार पर प्रश्न उठाने के लिए पत्र तैयार करने को कहा। प्रतिनिधि...