लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 7 -- लखीमपुर, संवाददाता। शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) अनिवार्य किए जाने से शिक्षकों में आक्रोश है। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने रविवार को खीरी सांसद उत्कर्ष वर्मा के आवास पर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने कहा कि जो शिक्षक स्कूलों में तैनात हैं उन पर टीईटी की जबरन अनिवार्यता समाप्त कराएं। सेवारत शिक्षकों को लेकर दिए गए निर्णय में आवश्यक संशोधन को अध्यादेश लाने की मांग उठाई। सांसद को दिए गए ज्ञापन में कहा कि आदेश के क्रम में पांच वर्ष से अधिक सेवा अवधि वाले शिक्षकों को टीईटी उत्तीर्ण करना जरूरी किया गया है। इससे बेसिक के शिक्षक सेवा असुरक्षा, तनाव और अवसाद का सामना कर रहे हैं, जबकि सभी शिक्षक अपनी नियुक्ति के समय विभाग द्वारा निर्धारित शैक्षिक योग्यता व सेवा शर्तों को पूर्ण करके तैना...