धनबाद, मई 29 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शैक्षणिक वर्ष 2025-26 चार वर्षीय स्नातक कोर्स के नए सिलेबस की जानकारी शिक्षकों को दी जा रही है। बुधवार को एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में शिक्षकों के लिए कार्यशाला का आयोजन हुआ। झारखंड उच्च शिक्षा विभाग की ओर से आए अजीत पटवर्धन ने विस्तार से जानकारी दी। जुलाई में शिक्षकों को दो-दो घंटे का ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। यूजी सेमेस्टर वन में सोशल अवेयरनेस की पढ़ाई दो क्रेडिट की होगी। इनमें रोड सेफ्टी, महिला सशक्तीकरण समेत अन्य टॉपिक शामिल है। प्राचार्य डॉ शर्मिला रानी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संबंध में 2025-26 सत्र से आरंभ होने वाले सेमेस्टर वन के कक्षाओं में भारतीय शिक्षा परंपरा व सोशल अवेयरनेस से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने शिक्षकों को आगे ट्रेनिंग के लिए तैयार रहने के ...