जमशेदपुर, फरवरी 20 -- सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को अब कॉरपोरेट कंपनियों के कर्मचारियों की तरह खुद को अपडेट करते रहना होगा। जिस तरह कॉरपोरेट कंपनियों के कर्मचारियों को अप्रेजल से पहले ऑनलाइन ट्रेनिंग मॉड्यूल में कोर्स का वीडियो देखकर परीक्षा देनी होती है, बिल्कुल उसी तरह सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को अनिवार्य रूप से इसी तरह के ऑनलाइन कोर्स करने होंगे और परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने जी-गुरुजी एप पर ऑनलाइन पढ़ाई के लिए कोर्स कंटेंट की व्यवस्था की है। राज्य के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए ऑनलाइन कोर्स अनिवार्य किया गया है। फिलहाल, कक्षा एक से आठवीं तक के शिक्षकों के लिए यह कोर्स लॉन्च किया गया है। नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षकों के सतत अध्ययन अभियान के तहत यह कोर्स कराया जाएगा। जी-गुरुजी एप पर अपलोड किए गए कोर्स क...