पटना, सितम्बर 19 -- स्कूली शिक्षकों और शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अवकाश के लिए एचआरएमएस पोर्टल पर आवेदन देना होगा। एचआरएमएस पोर्टल पर संबंधित प्राधिकार के माध्यम से अवकाश की स्वीकृति मिलेगी। इस संबंध में शिक्षा विभाग के निदेशक (प्रशासन) मनोरंजन कुमार ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को पत्र भेजा है। शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन ने पत्र में कहा है कि पिछले दिन शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेन्दर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अवकाश के संबंध में निर्देश दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...