बाराबंकी, दिसम्बर 27 -- बाराबंकी। शिक्षक संगठन यूटा ने बीएसए को हजारों प्राथमिक शिक्षकों को चयन वेतनमान देने से संबंधित ज्ञापन दिया। जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि जिले में हजारों शिक्षक हैं जो अपनी 10 वर्षों की एक ही पद पर सेवा पूरी कर चुके हैं। 10 वर्षों के बाद चयन वेतनमान देना विभागीय नियम है। विभागीय हीला हवाली से लाभ पाने वाले शिक्षक चयन वेतनमान से वंचित हैं। जबकि प्रतापगढ़, हरदोई आदि में हजारों की संख्या में ऑनलाइन आदेश पिछले दिनों निर्गत हो चुके हैं। इससे प्रभावित शिक्षकों में रोष उत्पन्न हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...