बांका, दिसम्बर 25 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर के बीआरसी भरको में बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के शिक्षकों को घर-घर जाकर सर्वे करने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रभारी बीइओ राहुल कुमार ने बताया कि प्रखंड के सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को निर्देश दिया गया कि ऐसे बच्चे जो किसी भी स्कूल में नामांकित नहीं हैं या नामांकन होने के बावजूद स्कूल नहीं आते हैं, उनकी पहचान कर उनका विवरण विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए 24 कॉलम वाले प्रपत्र में भर कर 10 जनवरी तक बीआरसी में जमा करें। उन्होंने प्रवासी श्रमिकों के बच्चे, दिव्यांग बच्चे, बाल श्रमिक के अलावा घरेलू कार्यों में लगे बच्चे तथा कूड़ा बीनने वाले एवं भिक्षाटन में लगे बच्चे को भी चिन्हित कर उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का लक्ष्य शिक्षकों को दिया। एमडीएम के प्रखंड साधनसेवी सुभाष चन्द्र पं...