मेरठ, सितम्बर 7 -- मिशिका सोसाइटी एवं मेरा शहर मेरी पहल द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस पर गुरु श्रेष्ठ अवॉर्ड-2025 का आयोजन कलक्ट्रेट परिसर में किया। मुख्य अतिथि डॉ. वीके सिंह रहे। मेरा शहर मेरी पहल की 10वीं वर्षगांठ पर केक काटा गया l कार्यक्रम में डॉ. जेएस मलिक, अशोक गर्ग, संजय गोयल ग्लैक्सी, अमित कुमार, संस्थापक मिशिका एजुकेशल सोसायटी डॉ. अमित नागर, प्रतीश सिंह, संजय जुत्शी, डॉ. विभा नागर, धर्मेंद्र शर्मा, सोनाली गोयल, विनीता शर्मा, पीयूष गोयल, ऋषि शर्मा, ईश्वर चंद गंभीर रहे। सम्मान समारोह में वरिष्ठ इतिहासकार प्रोफेसर केडी शर्मा गुरु श्रेष्ठ डॉ. अब्दुल कलाम साइंटिस्ट अवॉर्ड 2025 प्रदान किया। गुरु श्रेष्ठ अवार्ड-2025 से गार्गी गर्ल्स स्कूल की शिक्षिका अमनदीप कोर, हिमानी तिवारी द एवेन्यू पब्लिक स्कूल, रविन्द्र यादव देवनागरी इंटर कॉलेज, डॉ. री...