संभल, नवम्बर 11 -- प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक ऑफलाइन स्थानांतरण की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर वह रविवार को गांधी पार्क में धरने पर बैठ गए। धरने की अनुमति न मिलने पर सोमवार को धरना शुरू नहीं हो सका। अशासकीय माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों ने राज्य मंत्री गुलाब देवी के आवास पर आकर ऑफलाइन स्थानांतरण के लिए धरना दिया था। इसके बाद में यह धरना गांधी पार्क में शिफ्ट कर दिया गया। बाद में शिक्षकों की मांग मान ली गई और उनके ऑफलाइन स्थानांतरण की सूची जारी कर दी गई। अब इसी तर्ज पर राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक ऑफलाइन स्थानांतरण की मांग काफी समय से कर रहे हैं। दीपावली से पूर्व शिक्षकों ने राज्यमंत्री के लिए इस मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा था। लेकिन कोई हल नहीं निकला। जिसके चलते रविवार को विभिन्न जनपदों से आए शिक्षक गांधी पार्क म...