फरीदाबाद, नवम्बर 4 -- पलवल। जनौली स्थित डाइट में दो दिवसीय इंटरनेशनल मैथ्स ओलंपियाड प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिलेभर से गणित प्रवक्ताओं ने इसमें भाग लिया और नई शिक्षण तकनीकें सीखीं। प्रशिक्षण का शुभारंभ गणित विशेषज्ञ सुखराम ने किया। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि विद्यार्थियों में गणित के प्रति डर नहीं, रुचि पैदा की जाए। मास्टर ट्रेनर डॉ. रेखा पांचाल, गुरुदत्त, राकेश अग्रवाल और पूजा ने प्रतिभागियों को ओलंपियाड से संबंधित विषयों पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने समस्याओं को रचनात्मक तरीके से हल कराने की तकनीक समझाई। शिक्षकों ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा। कार्यक्रम का संचालन डाइट फैकल्टी जितेंद्र कुमार ने किया और प्रतिभागियों से प्रशिक्षण अनुभव साझा करने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...