गुड़गांव, जुलाई 26 -- गुरुग्राम। हरियाणा के राजकीय स्कूलों में गणित ओलंपियाड की तैयारी कराई जाएगी। इसको लेकर प्रदेश के हर जिले से दो-दो शिक्षकों को प्रशिक्षण देकर तैयार किया जाएगा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से एक से दो अगस्त तक शिक्षकों को गुरुग्राम में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें पुणे और फरीदाबाद से दो-दो विषय विशेषज्ञ बुलाएंगे गए है जो शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। एससीईआरटी के अनुसार राजकीय स्कूलों में छात्रों को अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड के लिए तैयार करने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस पहल का उद्देश्य राजकीय स्कूलों के छात्रों को गणित ओलंपियाड में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार करना है। इसके पहले शिक्षकों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि वे छात्रों को गणित ओलंपियाड के लिए प्रभ...