साहिबगंज, दिसम्बर 19 -- साहिबगंज। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों को अवकाश के दिनों में कार्य लिये जाने के बाद उसके बदले क्षतिपूर्ति अवकाश देने की मांग की है। संघ के जिलाध्यक्ष टुडू सागेनेन यदुनाथ ने इस बावत डीसी को आवेदन देकर क्षतिपूर्ति अवकाश की स्वीकृति दिलाने की मांग की है। संघ के जिलाध्यक्ष का आरोप है कि बीते 21 जून को माह का तीसरा शनिवार रहने के बाद भी शिक्षकों ने स्कूल में काम किया । बच्चों को योगासन आदि कराया। इसके बाद अब माह के तीसरे शनिवार यानि 20 दिसम्बर से अर्द्धवार्षिक परीक्षा ली जायेगी । इस दिन का अवकाश नहीं होगा। उपरोक्त दोनों दिनों के अवकाश के बदले क्षतिपूर्ति अवकाश स्वीकृत करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...