औरंगाबाद, नवम्बर 18 -- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रखंड कुटुंबा में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए नियुक्त बीएलओ, सहायक, सुपरवाइजर और शिक्षा सेवकों को अवकाश के दिनों में भी कार्य करना पड़ा था। इस संबंध में डीएम के निर्देशानुसार प्रखंड कार्यालय ने आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार अवकाश के दिनों में किए गए कार्य के बदले कुल नौ दिनों का क्षतिपूर्ति अवकाश प्रदान किया जाएगा। यह अवकाश वर्तमान कैलेंडर वर्ष में उपयोग किया जा सकेगा। बीडीओ ने इस आशय की पुष्टि करते हुए निर्देश जारी किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...