कुशीनगर, जनवरी 30 -- कुशीनगर। राज्य सरकार द्वारा अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में शिक्षकों को एवं व्यवसायिक शिक्षकों तथा रसोइया को कैशलैस चिकित्सा सुविधा अनुमन्य करने को शिक्षक नेताओं ने ऐतिहासिक कदम करार दिया है। मुक्त कंठ से इसकी सराहना करते हुए कहा है कि इस निर्णय से शिक्षकों में उत्साह का वातावरण सृजित होगा और वे बेहतर कार्य निष्पादन करेंगे। उप्र प्रधानाचार्य परिषद के प्रांतीय महामंत्री शैलेन्द्र दत्त शुक्ल, जिलाध्यक्ष डॉ देवेन्द्र मणि त्रिपाठी के अलावा प्रधानाचार्य अशोक कुमार, गिरिजेश त्रिपाठी, गोविंद मिश्र, प्रमोद ओझा आदि ने कहा है कि शिक्षकों को इसका लंबे समय से इंतजार था। शिक्षकों को कैशलेश सुविधा के लिए परिषद व शिक्षा जगत की ओर से सरकार का अभिनंदन और धन्यवाद।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...