बोकारो, नवम्बर 18 -- कसमार। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमार अंतर्गत शिक्षा विभाग कसमार के सभागार में सोमवार को कुष्ठ रोगी खोज कार्यक्रम 2025 के तहत कसमार प्रखंड के सभी विद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं जागरूक किया गया। इस दौरान पीएमडब्लू राजेश ठाकुर ने उपस्थित शिक्षकों को कुष्ठ बीमारी के लक्षण, इससे होने वाले प्रभाव एवं इससे बचने का उपाय के विषय में विस्तार से बताया गया। उन्होंने बताया कि सभी दाग कुष्ठ नही होता है। वैसा दाग जिसमें सूनापन हो, वह कुष्ठ हो सकता है। एमपीडब्ल्यू अविनाश रंजन एवं प्रबीर मल्लिक द्वारा विफस कार्यक्रम के तहत खिलाये जा रहे ब्लू एवं गुलाबी टेबलेट के विषय में शिक्षकों को जानकारी दी। बीपीओ रंजीत कुमार भारती ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों को अपेक्षित सहयोग की अपील की। मौके पर रोशन प्रजापति समेत विद्याल...