सोनभद्र, जुलाई 18 -- रेणुकूट। उत्तर प्रदेश में स्थानांतरित शिक्षकों को कार्यमुक्त करने में हो रही देरी के विरोध में राजकीय शिक्षक संघ ने आवाज उठाई है। राजकीय इंटर कॉलेज पिपरी के पूर्व प्रधानाचार्य व संघ के प्रदेश कार्यकारी महामंत्री डॉ. अशोक कुमार अवाक ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। 14 जून को जारी स्थानांतरण सूची के अनुसार कई शिक्षकों का तबादला हुआ है। निदेशालय के आदेश में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि स्थानांतरित शिक्षकों को तत्काल कार्यमुक्त किया जाए। लेकिन कई जिला विद्यालय निरीक्षक इस आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं। डॉ. अवाक ने शिक्षा निदेशक से इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...