सासाराम, सितम्बर 5 -- सासाराम। एसटीडीबी ऑक्सन कॉन्वेंट में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में निदेशक हरिओम तिवारी द्वारा शिक्षकों के कर्तव्य व उत्तरदायित्व को बखूबी निर्वाह करने पर प्रकाश डाला गया। प्राचार्य दीवाकर पांडेय ने कहा कि छात्रों को किताबों के ज्ञान से अलग जीवन जीने की कला व आने वाली चुनौतियों से लड़ने की कला पर भी फोकस करना है। अकादमिक इंचार्ज राकेश कुमार ने कहा कि बच्चों को न्यू एजुकेशन पॉलिसी अंतर्गत तरासने की जरूरत है। शिक्षा की परंपरागत शैली से अलग होकर बच्चों में सर्वांगीण विकास पर बल देना है। मौके पर शिक्षकों में शैलेंद्र तिवारी, अनुप पांडेय, मयंक मृणाल, विनीता सिंह, रूबल,जय प्रकाश पांडेय, परमानंद पांडेय आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...