लखनऊ, अक्टूबर 4 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता महाराजा बिजली पासी राजकीय महाविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रयागराज में महाकुंभ 2025 पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी पर आधारित पुस्तकों के चार खंडों का विमोचन उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने किया। समारोह का आरंभ मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया । कार्यक्रम में मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने शिक्षकों को उनके दायित्वों के प्रति जागरूक रहने तथा शिक्षकों को कक्षा अध्यापन के अतिरिक्त विद्यार्थियों में राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना भावना विकसित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्वदेशी अपनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी प्रशंसा की तथा विदेशी सामान का परित्याग कर स्वदेशी वस्तुओं को अधिक से अधिक अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सचिव उ...