लखनऊ, अप्रैल 30 -- लखनऊ, संवाददाता। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय अब अपने शिक्षकों को नई तकनीकी से जोड़ेगा। ताकि वह छात्रों को इंडस्ट्री की जरूरतों के मुताबिक नई तकनीकी से स्किल्ड बना सकें। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से इंफोसिस इंजीनियरिंग और गैर इंजीनियरिंग फैकल्टी के लिए निःशुल्क फैकल्टी इनऐबलमेंट प्रोग्राम 19 से 23 मई तक विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित करेगी। इसमें प्रोफेशनल स्किल एंड एप्लीकेशन ऑफ एआई इन एजुकेशन के बारे में बताया जाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में एआई की उपयोगिता आदि पर विभिन्न सत्रों का आयोजन होगा। जिसमें एक्सपर्ट मार्गदर्शन करेंगे। एफईपी में प्रतिभाग करने के लिए शिक्षकों को पांच मई तक गूगल फॉर्म के जरिए अपनी डिटेल भरनी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...