बक्सर, जनवरी 20 -- युवा के लिए ----- बैठक शिक्षकों की समस्या को लेकर आयोजित हुआ प्रखंड स्तरीय समीक्षा शिक्षकों के एलपीसी से संबंधित लंबित मामलों पर विस्तार से चर्चा डुमरांव, संवाद सूत्र। स्थानीय राज हाईस्कूल के सभागार में मंगलवार को विभिन्न प्रशासनिक एवं वित्तीय मामलों को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधांशु कुमार ने की। इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों से आए प्रधानाध्यापक व शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। बैठक में स्थानांतरण शिक्षकों के एलपीसी से संबंधित लंबित मामलों पर विस्तार से चर्चा की गई साथ ही मध्य विद्यालयों में शेष बची राशि की वापसी, 50 हजार रुपये के यूसी स्कूल ग्रांट की उपयोगिता प्रमाण-पत्र की स्थिति तथा बेंच-डेस्क क्रय से संबंधित यूसी जमा करने के निर्देश दिए गये। प्रखंड श...