गुमला, नवम्बर 3 -- बसिया, प्रतिनिधि। बसिया प्रखंड सभागार में सोमवार को गुरू गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता बीपीओ अनुपम कुमार ने की। गोष्ठी में बीपीओ ने सभी शिक्षकों को निर्देश दिया कि वे दो दिनों के भीतर ई-कल्याण पोर्टल पर विद्यार्थियों का पंजीकरण सुनिश्चित करें। जिन स्कूलों में यह कार्य पूरा नहीं होगा, वहां संबंधित शिक्षकों के वेतन भुगतान पर रोक लगाई जाएगी। इसके अलावा कक्षा प्रथम से 12वीं तक के सभी परीक्षाफल और पोषक रिपोर्ट ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने आगे कहा कि ब्लू एसएन श्रेणी के बच्चों की उपस्थिति रिपोर्ट दो से तीन दिनों के अंदर जमा की जाए। साथ ही एनआईएलपी परीक्षा परिणाम अपलोड करने और एस्कार्ट की राशि के लिए विद्यार्थियों के अभिभावकों के बैंक खाता नंबर दो दिनों के भीतर उपलब्ध कराने को...